न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोयलांचल धनबाद में कोयले का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. BCCL के बंद खदान और आउटसोर्सिंग एरिया में खुलेआम कोयले की लूट हो रही है. बेखौफ कोल माफिया कोयले के अवैध कारोबार में जुटे हैं.यहां कोल माफिया जमकर कोयला लूट रहे है. यहां GT रोड के भट्ठों में 30 से 40 ट्रक कोयला खपाया जा रहा है. इस मामले में झरिया में गणेश यादव, घनुआडीह में जैकी साव पर कोयले के अवैध कारोबार का आरोप लगा है. वहीं निरसा में रमेश गोप और विजय यादव, महुदा भाटडीह में हंजला बीन हक, अमानुल रिंकू, सोहन सिंह और सुमित सिंह, मधुबन थाने के आशा कोठी, खटाल इलाके में कारू यादव, भाटडीह 2 में नकुल महतो, विश्वजीत महतो, रोहित यादव और पप्पू दुबे, रांची तक पहुंच होने का धौंस दिखने वाले सोनारडीह तेतुलिया में रजनीश गुप्ता, मुरलीडीह में अरविंद सिंह, अंगार पथरा में भोलू यादव, तेतुलमारी में रिंकू महतो, जोगता ओपी में नसीम, डब्लू अंसारी, कतरास में वशिष्ठ चौहान, गोंदूडीह में माधव सिंह और केंदुआडीह में पप्पू मंडल पर कोयले के अवैध कारोबार का आरोप लगा है और राजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले तिवारी के इशारे पर धावाचीटा में अवैध डिपो चल रहा है.