न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा जिले में दिल को मर्माहत करने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, यहां तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 3 मासूम बच्चे सहित एक अन्य बच्चे की बांध में डूबने से मौत हो गई है जिसके बाद इलाके में हंडकंप मच गई है. बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें, यह पूरी घटना जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के माल मंडरो गांव की है जहां अहले सुबह एक ही परिवार के तीन बच्चे अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पास खेल रहे थे इसी बीच पांव फिलसने की वजह से वे तालाब में गिर गए जिससे डूबने के कारण तीनों की मौत हो गई.
डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को किया मृत घोषित
वहीं जब तालाब में बच्चों के डूबने की खबर मिली तो आनन-फानन में ग्रामीण तालाब की तरफ दौड़े और मौके पर पहुंचकर उन्होंने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक तीनों बच्चों में तीन साल की एक बच्ची के अलावे 6 और 4 साल का एक बच्चा शामिल है. लोगों के मुताबिक तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे. इधर इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी रफीक आलम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
बांध में गिरने से हुई 5 साल के बच्चे की मौत
वहीं दूसरी घटना मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र के घनकुडिया गांव की है जहां बांध में डूबने से 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा अहले सुबह खेलते हुए बांध की ओर चला गया था. जहां उसका पैर फिसल गया और वह बांध में गिर गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई. इधर इस घनटा के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.