झारखंडPosted at: अप्रैल 27, 2025 नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण, CM हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री से मदद का किया आग्रह
न्यूज11 भारत
दुमका/डेस्क: पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण कर लिया गया है. अपहृत मजदूरों में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत के संजय महतो, फ़लजित महतो, राजू महतो, चंद्रिका महतो और मुंडरो पंचायत के उत्तम महतो शामिल हैं. ये सभी कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे. यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई बताई जा रही है. परिजनों ने इस मामले में सरकार से तत्काल सहायता की अपील की है.अब इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत ने लिखा कि केंद्रीय विदेश मंत्री Dr S Jaishankar जी से आग्रह है जानकारी के अनुसार नाइजर में अगवा किए गए झारखण्ड के हमारे प्रवासी भाइयों को मदद पहुंचाने की कृपा करें.