झारखंडPosted at: अप्रैल 27, 2025 थाईलैंड बना रांची, नशे में धुत युवकों ने शनिवार रात 2 बजे तक की गई हुड़दंगई
बार संचालक की मनमानी से रांची परेशान
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची शहर शनिवार रात को अचानक से थाईलैंड बन गया. ये तब हुआ जब नशे में धुत यवकों ने सड़को पर बवाल कर दिया. बता दे शनिवार रात में कुछ युवक व युवतियों ने शराब के नशे में 12 बजे रात को डीजे बजाकर सार्वजनिक इलाके में हुड़दंगई करने की खबर सामने आ रही है. करीब देर रात 2 बजे तक हंगामा करते रहे. रात करीब डेढ़ बजे रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापा मारा है. यह घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां से डीजे व साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया गया है बताया जा रहा है कि शराब के नशे में रात में युवकों ने एक दूसरे के साथ मारपीट भी की है. युवक भी देर रात पुलिस से उलझते रहे. मौके पर कई पदाधिकारी पहुंच कर कार्र्वाई शुरु की. नश की हालत में युवकों की अल्कोहल जांच की गई जिसमें से कई युवक ओवरडोज मिला. ऐसे मे रांची ने बार संचालकों का मनमानी रुक नहीं रहा है.
ये भी पढेः- बैकफूट पर आया पाकिस्तान, पहलगाम में आतंकी अटैक की जांच में होगा शामिल