न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. 4 वर्षीय नाबालिग के साथ 32 वर्षीय वहशी दरिंदे ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया हैं. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
वहीं, बच्ची के काफी देर तक न दिख के कारण बच्ची की मां ने जब खोजबीन शुरू की तो बच्ची रोती हुई मिली, जिसके बाद मामला का उजागर हुआ. सुखदेव नगर थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी गई हैं.
पूरा मामला
घर के सामने खेल रही बच्ची को आरोपी ने बहला फुसला कर कमरे में ले गया. जिसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया. 4 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तो फरार हो गया. अब पुलिस दरिंदे की गिरफ्तारी के लिए घटना स्थल में पहुंच कर मामले की जांच तेज कर दी है. सुखदेव नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. और आसपास के लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली गई साथ ही इस दौरान घटना स्थल में पहुंच कर पीड़ित परिवार से भी जानकारी ली जा रही है घटना को लेकर स्थानीय लोगो में आक्रोश है.