न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर निकल के सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने चार साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी है. मामला ये था कि उस व्यक्ति की पत्नी मायके चली गई थी. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति रिश्ते में बच्ची का फूफा लगता था. पुलिस के द्वारा दिए गए बयान से पता चला कि ये मामला दिल्ली के टिकरी खुर्द की है. वहीं बच्ची के पिता के बयान के आधार पर 22 सितंबर को पुलिस स्टेशन एनआईए में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) के तहत केस दर्ज किया गया था. स्थानीय पूछताछ में यह पता चला कि मासूम का रिश्तेदार अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होने के बाद उसे अपने साथ लेकर चला गया था.
फूफा ने ली मासूम की जान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मासूम बच्ची का रिश्ते में फूफा लगता था. हत्या के बाद आरोपी दिल्ली से फरार होकर यूपी चला गया था.आरोपी का लोकेशन ट्रैक करने पर ये पता चला कि वह यूपी के सीतापुर में है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस की सहायता से उसे पकड़ लिया. बता दें, मासूम का शव स्वर्ण जयंती विहार के जंगलों से बरामद किया गया. क्राइम टीम और एफएसएल टीम से निरीक्षण और फोटोग्राफ कराए गए हैं. जिसके बाद उसी एफआईआर में बीएनएस की धारा 103(1)/238 जोड़ी जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इस वजह से की बच्ची की हत्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी बच्ची को बहुत मानती थी. जब पत्नी मायके गई तो आरोपी गुस्से से भर गया. उसने उस 4 साल की बच्ची को किडनैप किया जो उसे फूफा बोलती थी. किडनैप करने के बाद आरोपी ने बच्ची की जान भी ले ली.
ये भी पढे: भाभी से झगड़े के बाद देवर ने की भतीजी की हत्या, पुलिस ने लिया हिरासत में