न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे दो जवान घायल हो गए है. इसको लेकर मामले में आरोपी, उसकी पत्नी, मां और भाई पर मामला दर्ज हुआ हैं.
पीड़िता को लगातार सर्वेश्वरी नगर के जस्सी लोहिया नामक युवक द्वारा छेड़खानी की जाती रही थी. छेड़खानी को लेकर पंडरा थाना में नाबालिक छात्रा के परिजनों ने मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि जब आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को मोहल्ले के 40 से 50 लोगों ने घेरकर पुलिस पर हमला किया था, जिससे दो जवान घायल हो गए.