न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद जिले में बालू तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला किया. यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के बलियापुर रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के पास हुई. खनन विभाग की टीम ने अवैध रूप से लदी बालू के दो वाहनों को जब्त किया था, तभी बालू माफिया ने उन्हें घेरकर हमला कर दिया.
सूत्रों के अनुसार, खनन विभाग की टीम ने पहले धनबाद थाना क्षेत्र में चार वाहन जब्त किए थे, उसके बाद जैसे ही वे सरायढेला थाना क्षेत्र में पहुंचे, बालू माफिया ने टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में खनन इंस्पेक्टर पर पत्थर से हमला किया गया और तीन अन्य इंस्पेक्टरों के मोबाइल फोन तोड़ दिए गए. इसके साथ ही खनन विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.
बालू माफिया ने दो ट्रैक्टर, जो अवैध रूप से बालू लाए हुए थे, उन्हें छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए. इससे पहले भी गोविंदपुर सीओ पर बालू माफिया ने इसी तरह का हमला किया था, जिसमें उनके वाहन और मोबाइल को तोड़ा गया था.खनन विभाग की टीम ने इस मामले में सरायढेला थाना में चार नामजद आरोपियों समेत आठ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन बालू माफिया का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है.