न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को देने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी गिरफ्तारी की है. कुछ दिन पहले एक शख्स ने सलमान खान से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. साथ ही धमकी भी दी थी. जिसके बाद हरकत में आई मुंबई पुलिस ने उस युवक को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है.
मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले युवक का नाम शेख (24 वर्ष) है और वह सब्जी बेचने का करता है. उसने हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को मिल रही धमकी की खबरें टीवी पर देखा था. जिसके बाद उसे रंगदारी मांगने का विचार आया. उसने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा और फिर अपना फोन ऑफ कर लिया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी, तब पता चला कि मैसेज जमशेदपुर से आया था. जमशेदपुर में लोकल पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई और मैसेज भेजने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया.