झारखंड » सरायकेलाPosted at: दिसम्बर 04, 2024 दलमा में चल रही आवासीय कला कार्यशाला में 11 राज्य के 50 कलाकार हुए शामिल
दलमा की खूबसूरती को कागजों में उकेरा
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में प्रकृति पर आयोजित तीन दिवसीय आवासीय कला कार्यशाला की आयोजन शुभारंभ किया गया. वही कार्यशाला में 11राज्य के 50 कलाकारों ने भाग लिया है, जिन्हें दलमा की खूबसूरती समेत दलमा एवं वन्य प्राणी के बारे में पूरी जानकारी दी गई. कलाकारों ने दलमा की प्राकृतिक सौंदर्य को कागज पर दर्शाने में जुट गए हैं. वाइल्ड लाइफ के सीसीएफ एसआर नटेश ने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है दलमा ओर वाइल्ड लाइफ के बारे में जागरूक करना. कार्यशाला के समापन गुरुवार को होगी, जहां दलमा क्षेत्र के ग्रामीण वो कई राज्य के लोग शामिल होकर आनंद लेंगे. कई कार्यक्रम के साथ सभी कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर डीएफओ सवा आलम अंसारी, रेंजर दिनेश चंद्रा आदि मौजूद थे.