झारखंड » सरायकेलाPosted at: दिसम्बर 25, 2024 मिलनचोक पुरुलिया मुख्य सड़क पर बाइक सवार और ट्रक में टक्कर, एक घायल
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के मिलनचोक पुरुलिया मुख्य सड़क में कुकडु प्रखंड कार्यालय के सामने एक बाइक सवार और एक सीमेंट ट्रक में टक्कर होने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कुकडु के एक सीमेंट दुकान से एक ट्रक निकल रहा था. इसी क्रम में सिरुम की और से एक बाइक सवार तिरुलडीह की और आ रहा था कि अचानक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार का पैर टूट गया था. उनके माथे में चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पाकर पुलिस पहुची तब तक ट्रक चालक फरार बताया जा रहा था. पुलिस ने बाइक व ट्रक को अपने कब्जे में लिए लिया एवम घायल को तिरुलडीह अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया. बाइक सवार का नाम महेंद्र गोप बताया जा रहा है जो कुकडु प्रखण्ड के तुलिनडीह के रहने वाले है. जबकि ट्रक चालक फरार है.