बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जल संचयन जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जल संकट से निपटने के लिए सभी को एक साथ काम करने की जरूरत पर जोर दिया गया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन के अस्तित्व से जुडा हुआ है,आए दिन पेयजल युक्त जल की मात्रा कम हो रही है, अतः इसके संरक्षण/संचयन की ओर सभी को मिलकर कार्य करने कि आवश्यकता है, बैठक के दौरान जल संचयन के महत्व पर विचार साझा किए गए तथा सभी विभागों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विभिन्न माध्यम से लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया.
बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा कि जल संकट से बचने/निपटने के लिए जिला स्तर पर कार्य योजना निर्धारित करें जिससे जल की उपलब्धता, सप्लाई, स्टोरेज का आंकलन किया सके, उपायुक्त नें कहा कि सभी चपानल तथा जलमिनार के पास सोख्तागढा/सोखपीठ का निर्माण निश्चित रुप से कराएं. बैठक में उपायुक्त के साथ सहायक समाहर्ता कुमार रजत, कार्यपालक अभियन्ता लघुसिचाई, कार्यपालक अभियन्ता भवन निर्माण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.