झारखंडPosted at: जनवरी 21, 2025 जमीन कब्जा करने आए 40- 50 लोगों ने की एक परिवार पर किया जानलेवा, मकान मालिक से मारपीट व तोड़फोड़
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन कब्जा करने आए 40- 50 लोगों ने की एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया है और जबरन घर पर तोड़फोड़ की है. मकान मालिक से मारपीट की गई. आरोप लगाया जा रहा है कि बिल्डर अमित जैन के इशारे पर तोड़फोड़ और मारपीट की गई है. थाना को सूचना देने के बाद भी अब तक पुलिस नहीं पहुंची है. जबकि घटना दोपहर 12 बजे की है. 95 डिसमिल के रकबा में से 3 डिसमिल जमीन पर पिछले 100 साल से अधिक समय से ये परिवार रहते आ रहे है. जमीन खाली करने के लिए इस परिवार को बार बार धमकी दी जाती है.