संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: बीआरसी परिसर में आधार कार्ड बनाने और त्रुटि सुधार के नाम पर डेढ़ सौ रुपए की अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह बीआरसी पहुँचकर वहां मौजूद महिलाओं से पूछताछ की जिसमें मामला सही पाया गया. जिसके बाद बीईईओ तितुलाल मण्डल से शिकायत की गई. वहीं मौजूद आधार ऑपरेटर को कड़ी फटकार लगाते हुए. अवैध वसूली नही करने की हिदायत देते हुए. कार्य करने का निर्देश दिया गया. विभिन्न गांवों के दर्जनों स्कूली बच्चों आधार कार्ड नही बनने से निराश होकर वापस लौटना पड़ा. दरअसल इन दिनों सरकारी स्कूली बच्चों का बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में बच्चे व अन्य लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए बीआरसी आते हैं.
यहां दीपक कुमार व बबिता देवी को आधार कार्ड बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. उनके खिलाफ आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की गई है. पूर्व में इनके ऊपर आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो भी वायरल हुआ था. तब कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. मंगलवार को पिहरा निवासी आरती देवी व अन्य ने इसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह से की. इन्होंने बीइइओ तितुलाल मण्डल से मुलाकात कर अवैध वसूली पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. इस पर आधार ऑपरेटर को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार का निर्देश दिया. भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी. वहीं आधार ऑपरेटर दीपक कुमार का कहना है कि अवैध वसूली का आरोप गलत है. यहां मौजूद लोग सभी जल्दबाजी में बनाना चाहते है. नम्बर से बनाने की बात कहने पर झूठा आरोप लगा देते है.