संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई. इसमें मनरेगा, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15 वें वित्त आयोग मद, सर्वजन पेंशन और मंईया सम्मान योजना से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ महेंद्र रविदास ने योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.
मनरेगा योजना में अधिक से अधिक मजदूरों को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं आवास योजनाओं में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए जल्द से जल्द जियो टैगिंग करते हुए आवासों को पूर्ण करने को कहा गया. अर्हता रखने वाले सभी योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ भिखदेव पासवान, बीपीआरओ संजय कुमार, मुखिया कन्हाइ राम, अमित कुमार, मेराजुद्दीन, रूपाश्री सिंह, मुन्नी कुमारी, अनिता देवी, गायत्री देवी, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, कार्तिक विश्वकर्मा समेत सभी कर्मी व मुखिया मौजूद थे.