अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के क्षमता विकास के उद्देश्य से आयोजित टीचर्स नीड असेसमेंट (TNA) परीक्षा का शुभारंभ हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार को रांची जिले के सोनाहातु प्रखंड के 56 सरकारी शिक्षकों ने बीआरसी भवन में आयोजित इस परीक्षा में भाग लिया. यह परीक्षा 24 से 28 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जा रही है.
TNA परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति और प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना है. इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों के लिए एक उपयुक्त प्रशिक्षण मॉडल तैयार किया जाएगा, जिससे वे अपनी शिक्षण शैली को और अधिक प्रभावशाली बना सकें.
परीक्षा के बाद प्रत्येक शिक्षक को स्कोर प्रदान किया जाएगा, जिससे उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और क्षमताओं का मूल्यांकन किया जा सकेगा. यह पहल न केवल शिक्षकों की योग्यता को निखारेगी, बल्कि छात्रों के लिए भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करेगी.
झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन ने कहा,"यह आकलन परीक्षा शिक्षकों के अपने स्वयं के विकास के लिए है. इसमें प्रदर्शन के आधार पर किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. हमारा उद्देश्य शिक्षकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है."
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षकों को इस परीक्षा से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसे एक सकारात्मक अवसर के रूप में लेना चाहिए जो उन्हें बेहतर शिक्षक बनने की दिशा में मार्गदर्शन करेगा.