झारखंडPosted at: जनवरी 18, 2025 बिना मान्यता के झारखंड में चल रहे 5,879 स्कूल, कार्रवाई के लिए विभाग की तैयारी तेज
31 मार्च 2025 है मान्यता लेने की आखिरी तारीख
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में सबसे अधिक बिना मान्यता के 5879 विद्यालय संचालित है. इन स्कूलों में 837879 बच्चे नामांकित है, जबकि 46421 शिक्षक कार्यरत हैं. केंद्र के पत्र के बाद राज्य सरकार ने इन स्कूलों को मान्यता के लिए एक अंतिम अवसर देने का निर्णय लिया है. इसके बाद अगर विद्यालय मान्यता नहीं लेते है, तो प्रावधान के अनुरूप इन स्कूलों को बंद कर दिया जायेगा. इन स्कूलों को 31 मार्च 2025 तक मान्यता लेनी होगी. मान्यता नहीं लेने वाले विद्यालय 31 मार्च 2025 के बाद संचालित नहीं हो पाएंगे.