न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के होटल बीएनआर में 89वीं त्रैमासिक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. इस बैठक में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मुख्य अतिथि और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही. बैठक में झारखंड से युनियन बैंक आफ इंडिया के जोनल आफिस के पटना शिफ्टिंग का मामला उठा. वहीं, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि 120 युनियन बैंक के ब्रांच में 17 हजार करोड़ रुपए जमा हैं फिर भी शिफ्टिंग क्यों? ऐसे बैंकों के सीडी रेशियों को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया. बैठक में बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों के व्यवहार का मामला भी उठा.
मौका था झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर्स स्तरीय की बैठक का. इसमें सरकारी और प्राइवेट बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. आखिर बैठक में वित्त मंत्री और कृषि मंत्री के तेवर तल्ख क्यों थे. बैंकर्स समिति की बैठक अभी बैंक के अधिकारी रिपोर्ट पढ ही रहे थे कि वित मंत्री राधाकृष्णन किशोर ने सवाल पूछना शुरू कर दिया. वित्त मंत्री ने पूछा कि महिला किसानों को अब तक केसीसी लोन कितना लोगों को दिया है. सवाल सुनते ही बैंक अधिकारियों ने अपने स्तर से जवाब दिया. अब वित्त मंत्री ने बैंक लोन रिकवरी एजेंट के व्यवहार पर उठाए सवाल.
झारखंड में बैंकों के द्वारा लगातार सीडी रेशियों को बढ़ाने पर जोर दिया जाता है. इस बार 55%सीडी रेशियों बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. झारखंड के उग्रवादी इलाकों में बैंकों के नेट की स्पीड बढ़ाने की मांग सरकार से रखी गई. . झारखंड के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों से अपील की कि राज्य के कई इलाकों में बैंकों की नई शाखा और एटीएम खोलने की जरूरत है. गौरतलब है कि बैंकर्स समिति की बैठक में रिपोर्ट कार्ड पढ़ा गया और बताया गया कि स्वयंसहायता समुह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाया जा रहा है. लेकिन बैंक के अधिकारियों ने सीएनटी और एसपीटी एक्ट से हो रही परेशानी का जिक्र किया है.