न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जदयू विधायक सरयू राय ने कंबल वितरण को लेकर घोटाले जी आशंका जताई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया X के माध्यम से यह आशंका जताई है कि 2018 की तरह ही 2025 में भी कंबल खरीद में घोटाला हुआ हैं. कंबल की क्वालिटी सही नहीं है और वजन भी कम हैं.
इस पूरे मामले में भाजपा नेता कमाल खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है "घोटाले बाज सरकार ही है हालांकि हम लोग विपक्ष में हैं. भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा मुखर रहेंगे. कंबल में गड़बड़ियां हुई हैं. हर बार प्रत्येक जिले में कंबल के खरीदारी होती थी. इस बार हर जिलों में कंबल रांची से गया है, जितने भी कमीशनखोर लोग है, अपना कमीशन बढ़ाने के चक्कर में गरीबों के कंबल से भी पैसे की कटौती की हैं."