Thursday, Feb 27 2025 | Time 02:17 Hrs(IST)
देश-विदेश


Air Strike के हुए 6 साल पूरे, जानें भारत ने कैसे लिया पुलवामा अटैक का बदला 300 आतंकियों से

Air Strike के हुए 6 साल पूरे, जानें भारत ने कैसे लिया पुलवामा अटैक का बदला 300 आतंकियों से
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 14 फरवरी, 2019 इस डेट को कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता. यह दिन भारत के लिए ब्लैक डे है. इसी दिन आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलवामा हमला किया था. इस हमले में CRPF के कुल 40 जवान शहीद हो गए थे. पूरे देश में लोगों को पाकिस्तानी आतंकियों के इस करतूत को लेकर आक्रोश था. देश के हर एक नागरिक के मानो एक ही मकसद बन गया था. वह था पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को सबक सिखाना. 
 
पुलवामा अटैक के 12 दिन बाद 26 फरवरी की सुबह करीब 3:30 बजे में सेना में पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था. बालाकोट में मौजूद आतंकियों के कैंप को इस स्ट्राइक में भारतीय जवानों ने ध्वस्त कर दिया था. इस मिसिओं में करीब 300 आतंकी मारे गए थे. आज बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक के 6 साल पूरे हो गए है. आइए आपको बताते है कि कैसे सेना ने बालाकोट में आतंकियों के कैंप ध्वस्त किए थे. 
 
पुलवामा अटैक में 40 जवान हुए थे शहीद
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद लेथपोरा पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को एक जोरदार विस्फोट हुआ था. इस हमले में CRPF के कुल 40 जवान शहीद हो गए थे. उस वक़्त 2547 जवान 60 से भी ज्यादा सैन्य बसों में मौजूद थे. पूरे देश को इस हमले ने अंदर तक झकझोर दिया था. इस हमले के बाद सबकी निगाहें आतंकियों से बदले लेने पर थी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि वह भी वही आग को महसूस कर सकते है, जो पूरे देश की जनता के अंदर भड़क रही है. ऐसे में उन्होंने कहा था कि सभी के आंसुओं का बदला जरूर लिया जाएगा. 
 
40 जवानों का बदला 300 आतंकी
जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बदला लेने की बात कही उसके ठीक 12 दिन बाद यानी 25-26 फरवरी की देर रात भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक को पाकिस्तान के बालाकोट में अंजाम दिया था. सेना ने पूरी प्लानिंग के साथ पाकिस्तान में आतंकियों के कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया था. इस हमले में सेना ने करीब 300 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. आपको बता दें कि वायु सेना के करीब 2000 विमानों ने आतंकियों के 1000 कैंप में बम गिराया था. यह एक काह्स बात है कि पाकिस्तान की सेना को इस मिशन के बारे में भनक तक नहीं लगी थी. हमले के बाद इसे बालाकोट एयर स्ट्राइक का नाम दिया गया. हालांकि भारत का मिग-21 विमान इस हमले के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था और पाकिस्तान में गिर गया था. इके बाद पाकिस्तानी सेना ने पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था. लेकिन उन्हें 1 मार्च, 2019 को छोड़ दिया गया था. इसके बाद पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से भी नवाजा गया था. 
 
 

 

अधिक खबरें
Air Strike के हुए 6 साल पूरे, जानें भारत ने कैसे लिया पुलवामा अटैक का बदला 300 आतंकियों से
फरवरी 26, 2025 | 26 Feb 2025 | 6:57 PM

14 फरवरी, 2019 इस डेट को कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता. यह दिन भारत के लिए ब्लैक डे है. इसी दिन आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलवामा हमला किया था. इस हमले में CRPF के कुल 40 जवान शहीद हो गए थे. पूरे देश में लोगों को पाकिस्तानी आतंकियों के इस करतूत को लेकर आक्रोश था. देश के हर एक नागरिक के मानो एक ही मकसद बन गया था. वह था पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को सबक सिखाना.

इंतजार कर रहे यात्रियों को बस ने कुचला, ड्राइवर के बजाय कंडक्टर चला रहा था बस, 3 लोगों की हुई मौत
फरवरी 26, 2025 | 26 Feb 2025 | 6:16 PM

त्तर प्रदेश के पश्चिम छोर पर स्थित गाजियाबाद में मसूली पुल के नीचे के बड़ा हाडा हुआ है. यहां एक बस चालाक की लापरवाही के कारण बहुत बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि बस में चालाक नहीं था. जी हां आपने साहू सुना, बल्कि उसके जगह कंडक्टर ड्राइवर की सीट में बैठा हुआ था. इसी कारण यह हादसा हुआ. मौके से बस कंडक्टर फरार हो गया है.

ईसाई धर्म नहीं अपनाने पर पति ने पत्नी को बेल्ट से पीटा, परेशान होकर पुलिस को की शिकायत
फरवरी 26, 2025 | 26 Feb 2025 | 5:00 PM

देश में धर्म परिवर्तन को लेकर काफी मामले देखने को मिलते है. इन मामलों में राजनीति भी गरमाती है. धर्म परिवर्तन का एक मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से आया है. यहां एक पत्नी की उसके पति ने बेल्ट से खूब पीटा. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसकी पत्नी ईसाई धर्म अपनाने से इनकार कर रही थी. उस महिला ने अपने पति के ऊपर भगवान की मूर्तियां फेकने के साथ उसके और उसके बच्चों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

बिहार सरकार के कैबिनेट का विस्तार, BJP के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
फरवरी 26, 2025 | 26 Feb 2025 | 4:53 AM

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया है. 7 भाजपा विधायक बिहार सरकार में मंत्री बनए गए हैं. राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद कहां ने सभी 7 विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

सेना की गाड़ी में आतंकवादियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अलर्ट मोड में Army, सर्च अभियान हुआ शुरू
फरवरी 26, 2025 | 26 Feb 2025 | 4:17 PM

आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के वाहन पर हमला किया है. आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में हुआ है. इस आतंकी हमले के बाद सेना अलर्ट हो गई है. सेना ने आतंकियों के तलाश के लिए सर्च अभियान भी शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि नियंत्रण रेखा के पास यह हमला हुआ है.