न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के वाहन पर हमला किया है. आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में हुआ है. इस आतंकी हमले के बाद सेना अलर्ट हो गई है. सेना ने आतंकियों के तलाश के लिए सर्च अभियान भी शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि नियंत्रण रेखा के पास यह हमला हुआ है.
इस हमले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण के रेखा के पास आतंकियों द्वारा यह हमला किया गया है. बुधवार 26 फरवरी को संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के अपराधियों के वाहन पर गोलाबारी की है. उन्होंने आगे बताया कि सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास हुए इस हमले में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है.
कई राउंड हुई सेना के वाहन पर फायरिंग
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी जंगल में छिपे हुए थे. इसके बाद इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने कई राउंड फायरिंग की है. आतंकवादियों घुसपैठ करने वाला यह पारंपरिक मार्ग माना जाता है. ऐसे में सेना आतंकियों के हमले के बाद अलर्ट हो गई है. सेना ने जवाबी कार्रवाई में अपने तरफ से भी फायरिंग की है. ऐसे में आतंकियों को बेअसर करने के लिए अतिरिक्त बल भी भेजा गया है. इस इनके की घेराबंदी फिलहाल सेना ने कर दी है. इसके बाद आतंकियों के तलाश के लिए सेना ने अभियान शुरू कर दिया है.
आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी
आतंकियों के समूल नाश के लिए जम्मू-कश्मीर में सेना का पहाड़ों से लेकर घने जंगलों में अभियान जारी है. इसके लिए सेना और पुलिस दोनों अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत मंगलवार 25 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो पाक-आधारित आतंकी आकाओं की संपत्तियां जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान-आधारित आतंकी आकाओं के लाखों रुपए की संपत्ति को जब्त किया गया है. अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने जब्त की गई संपत्तियों में तीन कनाल और 12 मरला की जमीन शामिल है. ताहिर अहमद पीर और मोहम्मद रमजान गनी की सम्पाती को जब्त किया गया है. यह दोनों कुपवाड़ा के निवासी हैं और यह दोनों फिलहाल पाकिस्तान के बाहर रहते है.