न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 27 फरवरी 2005 को बकरी चोरी के विवाद में एक ही परिवार के 7 लोगों की निर्मम हत्या की गई थी. इस मामले में 20 साल के बाद फैसला आया है. अपर न्यायायुक्त योगेश कुमार की कोर्ट ने 4 आरोपियों को दोषी करार दिया है. आरोपियों में हरि महतो उर्फ हरि मुंडा, विनोद महतो, टुसू नायक और झरिया मुंडा को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामले में सजा के बिंदु में 22 फरवरी को सुनवाई होगी. आपको बता दें कि विवाद को लेकर मंगरी महताइन, मोहन महतो, सोमारी देवी, आलोक महतो, अनिल महतो, सुनील महतो और उपेन्द्र महतो की हत्या तेज धारदार हथियार से किया था. आरोपियों ने एकमत होकर 27 फरवरी 2005 को हत्या की घटना को अंजाम दिया था. निर्मम सामूहिक घटना को लेकर धुर्वा हटिया थाना में कांड संख्या 42/2005 के प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में अब भी कई आरोपी फरार है.