न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अंडर-17 सब जूनियर एवं अंडर 20-जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2024 के लिए भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल 2 और 3 अगस्त 2024 को बहादुरगढ़, हरियाणा में आयोजित किया गया है. इस चयन ट्रायल में पिछले महीने हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता झारखंड कुश्ती टीम के 4 बालक एवं 1- बालिका खिलाड़ी क्वालीफाई हुए हैं. ये खिलाड़ी आज गुरुवार को चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये रांची से हरियाणा के लिए रवाना हुए है.
सब जूनियर वर्ग
बालक- ग्रीको रोमन
1-रंजीत कुमार-45kg
2-विकास कश्यप-48kg
3-आदित्य कुमार गौरव-51kg
बालिका फ्री-स्टाइल
1-स्नेहा कुमारी-53kg
जूनियर बालक वर्ग
1-अमित कुमार गोप-77kg
प्रशिक्षक
1-बबलू कुमार
2-राजीव रंजन
इस ट्रायल में पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी U-17 सब जूनियर World Wrestling Championship-2024 जो 19 से 25 अगस्त जॉर्डन एवं U-20 जूनियर World Wrestling Championship-2024, जो 02 से 08 सितंबर Pontevedra (Spain) में आयोजित होगा, उसमें भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.