Sunday, Jan 5 2025 | Time 07:06 Hrs(IST)
झारखंड


दीपावली की पूर्व संध्या सैकड़ों दीपों से जगमगा उठा हजारीबाग का शहीद स्मारक

आपका एक दीया शहीदों के नाम... दीपावली पर पूर्व सैनिकों ने बिखेरा पैगाम
दीपावली की पूर्व संध्या सैकड़ों दीपों से जगमगा उठा हजारीबाग का शहीद स्मारक

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: राष्ट्रभक्ति संग त्योहार और अध्यात्म के संगम के समावेश के साथ पिछले सात साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा रंजन चौधरी ने पूर्व सैनिकों संग आपका एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का समागम किया. दीपावली की पूर्व संध्या परिसदन के निकट शहीद स्मारक सैकड़ों जलते दीपों की अमित लौ से जगमगा उठा. लोगों ने बुधवार की संध्या वहां भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद जवान जिंदाबाद...सरिखे देशभक्ति नारे भी बुलंद किए. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि हमारा देश वीरों की भूमि रही हैं. वीर जवानों की बदौलत हमारी मातृभूमि सुरक्षित हैं. वह अपनी कुर्बानी देकर सरहद की सुरक्षा करते हैं. ऐसे में हर हिन्दुस्तानी का कर्तव्य है कि कम-से-कम खुशी के मौके पर हम उन्हें याद करें और उनके शहीद स्मारक को रोशन रखें. कार्यक्रम के संयोजक रंजन चौधरी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से यहां वीर शहीदों को हम नमन करते है और उनकी याद में दीपावली पर शहीद स्मारक को रोशन करते हैं. उन वीर जवानों की शहादत को हम स्मृति पटल पर सजीव रखते हैं. झील सफाई समिति के अरुण वर्मा ने कहा कि हम जिन वीर जवानों की बदौलत सुरक्षित है, उनके बलिदान को कैसे भूल सकते हैं.

 


 

कार्यक्रम में मौजूद रंजन चौधरी और उनकी युवा टीम ने आठ साल पहले ही यहां साफ-सफाई कर एक दीया शहीदों के नाम रख इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया था. यहां का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग दिया. यहां आरंभ और बीएसएफ बैंड की भी आकर्षक प्रस्तुति होती रही हैं. यहां पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों को सम्मान भी दिया जाता रहा हैं. इस बार बेहद सादगी भरे माहौल में कार्यक्रम आयोजित हुआ. दीप जला वीर शहीद जवानों को नमन करनेवालों में पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र गोप, सचिव कमल किशोर, मीडिया प्रभारी अजय प्रसाद, सलाहकार पूर्व कैप्टन अवध कुमार भारती, पूर्व जिला सचिव अजीत सिंह, पूर्व सैनिक रामानंदन मिश्रा, मनोज पाठक, वीरेंद्र सिंह, नीरज ओझा, रवींद्र प्रसाद, राकेश मेहता, एंजेल्स हाई स्कूल की कक्षा छह की छात्रा नित्या ओझा, तेजू, सक्षम समेत अन्य बच्चे, समाजसेवी अजय साहू, आनंद शाही, समाजसेवी संजर शरण, अनुप्रिया साव, मुक्ति सेवा संस्थान के नीरज कुमार, उज्ज्वल कुमार, समीर पांडेय, निमाई चौधरी, राजकरण पांडेय, सागर पांडेय, अनुज कुमार, गिरिधारी प्रजापति समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

 
अधिक खबरें
असामाजिक तत्वों ने दुकान में जमकर की तोड़फोड़, पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 10:02 PM

देर शाम आसामाजिक तत्व किस्म के युवकों ने एक दुकान में लाठी डंडे से जमकर तोड़फोड़ किया है दुकान को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वहीं दुकानदार ने बेंगाबाद थाने में आवेदन कर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है पूरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गाँव का है सोनबाद गांव निवासी वीरेंद्र मंडल ने बताया कि वह अपने गांव में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है देर शाम दुकान में अपनी बेटा को रखकर किसी काम से बाजार गया था.

चंदवा के बंद पड़े अभिजीत प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में लगी भीषण आग
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:51 PM

चंदवा के बना चकला स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट के सीएचपी कोल बेड एरिया में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगी के बाद उठ रही धुंआ व आग की लपटों के उठता देख क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि घण्टों आग की लपटे उठने के बावजूद न हीं प्लांट प्रबंधन और न हीं प्रशासन की ओर से आग पर काबू पाने की दिशा में कोई कदम उठाया गया, जिस कारण आग तेजी से बढ़ती चली जा रही थी.

राज्यसभा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की, कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:42 PM

संगठन पर्व के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को चला रही है। मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत राज्य में 60 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:39 PM

रायकेला समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के कुचाई,चांडील एवं नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत (पीभीटीजी गांव) बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चल कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

खूंटी महिला थाना की पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार किया कंबल वितरण, कहा- जरूरतमंद की सेवा करना ही लक्ष्य
जनवरी 04, 2025 | 04 Jan 2025 | 9:33 PM

खूंटी जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से राहत दिलाने के लिए खूंटी महिला थाना के पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार खूंटी आकर कंबल वितरण किया. दुलारमनी टुड्डू ने खूंटी के दुकानों में काम करने वाली मजदूर तथा दादुल घाट आदि जगहों में जाकर जरूरतमंद वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण किया.