आपका एक दीया शहीदों के नाम... दीपावली पर पूर्व सैनिकों ने बिखेरा पैगाम
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: राष्ट्रभक्ति संग त्योहार और अध्यात्म के संगम के समावेश के साथ पिछले सात साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा रंजन चौधरी ने पूर्व सैनिकों संग आपका एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का समागम किया. दीपावली की पूर्व संध्या परिसदन के निकट शहीद स्मारक सैकड़ों जलते दीपों की अमित लौ से जगमगा उठा. लोगों ने बुधवार की संध्या वहां भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद जवान जिंदाबाद...सरिखे देशभक्ति नारे भी बुलंद किए. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि हमारा देश वीरों की भूमि रही हैं. वीर जवानों की बदौलत हमारी मातृभूमि सुरक्षित हैं. वह अपनी कुर्बानी देकर सरहद की सुरक्षा करते हैं. ऐसे में हर हिन्दुस्तानी का कर्तव्य है कि कम-से-कम खुशी के मौके पर हम उन्हें याद करें और उनके शहीद स्मारक को रोशन रखें. कार्यक्रम के संयोजक रंजन चौधरी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से यहां वीर शहीदों को हम नमन करते है और उनकी याद में दीपावली पर शहीद स्मारक को रोशन करते हैं. उन वीर जवानों की शहादत को हम स्मृति पटल पर सजीव रखते हैं. झील सफाई समिति के अरुण वर्मा ने कहा कि हम जिन वीर जवानों की बदौलत सुरक्षित है, उनके बलिदान को कैसे भूल सकते हैं.
कार्यक्रम में मौजूद रंजन चौधरी और उनकी युवा टीम ने आठ साल पहले ही यहां साफ-सफाई कर एक दीया शहीदों के नाम रख इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया था. यहां का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग दिया. यहां आरंभ और बीएसएफ बैंड की भी आकर्षक प्रस्तुति होती रही हैं. यहां पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों को सम्मान भी दिया जाता रहा हैं. इस बार बेहद सादगी भरे माहौल में कार्यक्रम आयोजित हुआ. दीप जला वीर शहीद जवानों को नमन करनेवालों में पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र गोप, सचिव कमल किशोर, मीडिया प्रभारी अजय प्रसाद, सलाहकार पूर्व कैप्टन अवध कुमार भारती, पूर्व जिला सचिव अजीत सिंह, पूर्व सैनिक रामानंदन मिश्रा, मनोज पाठक, वीरेंद्र सिंह, नीरज ओझा, रवींद्र प्रसाद, राकेश मेहता, एंजेल्स हाई स्कूल की कक्षा छह की छात्रा नित्या ओझा, तेजू, सक्षम समेत अन्य बच्चे, समाजसेवी अजय साहू, आनंद शाही, समाजसेवी संजर शरण, अनुप्रिया साव, मुक्ति सेवा संस्थान के नीरज कुमार, उज्ज्वल कुमार, समीर पांडेय, निमाई चौधरी, राजकरण पांडेय, सागर पांडेय, अनुज कुमार, गिरिधारी प्रजापति समेत दर्जनों लोग शामिल थे.