न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- 45 वर्षीय एक वयक्ति ने अपने सर पर बंदूक से गोली बस इसलिए मार ली चुंकि वो घर की आर्थिक तंगी से परेशान था. हां ये खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की है जहां एक व्यक्ति ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. मृतक का नाम पवन वर्मा बताया जा रहा है. परिवार के सदस्यों की हवाला देते हुए एसपी ने कहा पवन वर्मा शराब पीने का बड़ा आदि था और आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. पवन के उपर 4 लाख रुपए का कर्ज भी था खेती की जमीन को लेकर. कर्ज से वो काफी हद तक परेशान रहता था.
बता दें कि 16 अप्रैल को भी शाहजहां पुर से ही हत्या व आत्महत्या का मामला सामने आया था. एक वयक्ति ने कुल्हाड़ी से अपनी बहु की हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद फांसी के फंदे में झूल गए थे. इसमें भी आरोपी शराब पीने का आदि था और अक्सर बहु के साथ विवाद होते रहता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
एसपी का कहना है कि आरोपी शराब पीने का आदि था पीड़िता से अक्सर झगड़ा होते रहता था, एक दिन गुस्से में आकर उसने घर की ही कुल्हाड़ी से बहु की हत्या कर दी. मृतक महिला का पति ट्रक चालक है, घटना के समय वो घर पर नहीं था. हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी का फिलहाल बरामद कर ली गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.