राकेश कुमार/न्यूज 11 भारत
आरा/डेस्क: आरा में हथियारबंद बदमाशों ने सात लोगों को गोली मार दी. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच जख्मी हैं. सभी जख्मियों को अलग–अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.
बताया जा रहा हैं कि शादी समारोह में रोडरेज को लेकर विवाद हुआ था. वहीं, तीसरे पक्ष ने अंधाधुंध गोली चलाई. दो की हालत गंभीर हैं. घटना के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मामला भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरपा गांव का हैं.