Wednesday, Apr 23 2025 | Time 00:47 Hrs(IST)
क्राइम


रोहतास में स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या

रोहतास में स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या

अमित कुमार/न्यूज 11 भारत


रोहतास /डेस्क: रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के गंज भड़सरा में एक आभूषण कारोबारी प्रिंस कुमार सेठ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. वही बाइक सवार अपराधी कारोबारी का गहना वाला झोला भी छीन कर फरार हो गए हैं. गहने की कीमत कितनी थी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है. बताया जाता है कि गंज भरसरा से अपना दुकान बंद कर आभूषण दुकानदार प्रिंस कुमार अपने घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसके बाइक का पीछा किया तथा गोली मार दी और आभूषण का झोला छीनकर भाग गया.

 

स्थानीय लोगों ने घायल को पास के ही एक निजी अस्पताल में लाया. लेकिन इलाज के दौरान ही प्रिंस कुमार सेठ की मौत हो गई. उधर रोहतास के एसपी घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मृतक की पत्नी कुछ पारिवारिक विवाद के बारे में भी बता रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 


 

मृतक के शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. वारदात के बाद परिजन हताश हैं तथा कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने की स्थिति में नहीं है. वहीं पुलिस फिलहाल लूट के दौरान हत्या के थ्योरी पर कुछ भी नहीं कह रही है. पुलिस इसे पुरानी रंजिश बता रही है. फिलहाल वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.

 


 
अधिक खबरें
NRHM घोटाला मामले में आरोपी प्रमोद सिंह सहित तीन के खिलाफ ED ने दायर किया आरोप पत्र
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 5:32 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने NRHM घोटाला मामले में आरोपी प्रमोद सिंह सहित तीन के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. ED ने प्रमोद की पत्नी प्रिया सिंह और पिता आदित्य नारायण सिंह का नाम भी आरोप पत्र में शामिल किया है. जांच एजेंसी ने इन तीनों पर 9.39 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगाया गया है. बता दें कि, इस राशि का इस्तेमाल पल्स पोलियो सहित स्वास्थ्य से जुड़े दूसरे काम में किया जाना था. ED ने आरोपियों द्वारा किए गये अपराध को पीएमएलए की धारा 3, 4 के तहत दंडनीय बताया है. आरोप पत्र के अनुसार प्रमोद सिंह धनबाद जिले के झरिया और जोड़ापोखर प्रखण्ड में ब्लॉक अकाउंट्स मैनेजर के रूप में पदस्थापित था.उसे 17 हजार रुपये वेतन के रूप में मिलते थे. एनआरएचएम के बैंक खाते से पैसा निकालने का अधिकार तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद और प्रमोद सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से था. इस राशि का इस्तेमाल पल्स पोलियो, ट्रेनिंग और मानदेय के लिए किया जाना था.

हथियारबंद बदमाशों ने सात लोगों को मारी गोली, दो की मौत
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 8:35 AM

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने सात लोगों को गोली मार दी. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच जख्मी हैं.

रोहतास में स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 8:18 AM

रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के गंज भड़सरा में एक आभूषण कारोबारी प्रिंस कुमार सेठ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. वही बाइक सवार अपराधी कारोबारी का गहना वाला झोला भी छीन कर फरार हो गए हैं. गहने की कीमत कितनी थी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है.

आयकर विभाग के नाम पर डकैती: सोल्जर बीड़ी मालिक के घर से लाखों की लूट, दो आरोपी हिरासत में
अप्रैल 20, 2025 | 20 Apr 2025 | 1:08 PM

8 अप्रैल को आयकर विभाग का परिचय देकर आठ लोगों ने सोल्जर बीड़ी के मालिक किरीटी कुमार के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना पुरुलिया जिला के कोटशिला थाना क्षेत्र के बामनिया गांव में घटी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

कपड़े उतरवाए, पैर चटवाया, जातिगत गालियां भी दीं दलित युवक के साथ बर्बरता पुर्वक व्यवहार, आरोपी फरार
अप्रैल 20, 2025 | 20 Apr 2025 | 9:50 AM

हैदराबाद से एक दलित युवक के सा बर्बरता पुर्वक व्यवहार किए जाने की खबर सामने आ रही है. यह घटना बीते 26 मार्च की बताई जा रही है. इससे जुड़ी एक घटना सोशल माीडिया से वायरल हुई तब जाकर ये मामले का उजागर हुआ है.