न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में हालिया हार की समीक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठकों का आयोजन किया है. भाजपा द्वारा 30 नवंबर को कुल तीन बैठक होगी.
30 नवंबर को कुल तीन महत्वपूर्ण बैठकें
भाजपा द्वारा झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 30 नवंबर को कुल तीन बैठक होगी. वहीं, 1 दिसंबर को एक बड़ी बैठक होगी. पहली बैठक दिन के 11:00 बजे से होगी, जिसमें हारे हुए प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे. दूसरी बैठक दिन के 3:00 बजे से होगी, जिसमें विधानसभा के प्रभारी उपस्थित रहेंगे. तीसरी बैठक शाम 7:00 बजे होगी जिसमें कोर कमेटी चुनाव समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति रहेगी.
1 दिसंबर को जिला और प्रमंडल प्रभारियों की बैठक
वहीं, 1 दिसंबर को दिन के 11:00 से जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी एवं प्रमंडल प्रभारी की बैठक होगी. प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री के अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें झारखंड विधानसभा चुनाव में मिले हार की समीक्षा होगी.