न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा. जिसमें हेमंत सोरेन रांची में नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. यह समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में दोपहर 3 बजे होगा, जिसके लिए तैयारियों का कार्य तेजी से चल रहा है. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में इंडिया ब्लॉक के कई प्रमुख नेता, जैसे राहुल गांधी और लालू यादव समेत कई बड़े नेता शामिल होगें.
बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में गठबंधन ने 56 सीटें जीती हैं, जिसमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटें मिली हैं. यह राज्य में पहली बार है जब कोई सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनने जा रही है. और हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेने वाले पहले नेता होंगे. समारोह को भव्य बनाने के लिए जेएमएम द्वारा कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.
हेमंत सोरेन दिल्ली के लिए रवाना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार की रात दिल्ली के लिए प्रस्थान किया. वे दिल्ली में 28 नवंबर को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को आमंत्रित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, इस शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. समारोह में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद के अध्यक्ष लालू यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, और सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के साथ-साथ तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.