संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11 भारत
पलामू /डेस्क: कहावत सही है बाप बड़ा ना भईया सबसे बड़ा रुपैया, आजकल चंद रूपये की वजह से चंद जमीन की टुकड़े को लेकर आपसी भाईचारा आपसी संबंध सब तार तार होते नजर आ रहे हैं आए दिन झारखण्ड के सभी जिलो के थानो मे यही मामला सबसे ज़्यदा देखने और सुनने को मिलता हैं.
कुछ इसी तरीके का नजारा पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चौकखा गाँव मे देखने को मिला. जंहा एक भाई ने हीं आपने भाई को बेहरमी से पीटा, दरसअल कुआं रिपेयरिंग करने को लेकर हुआ था दोनों भाइयों में आपसी विवाद, आपसे भी बात इतना बढ़ गया कि दोनों भाई में हुआ जमकर मारपीट जिसमें एक भाई पूरी तरह से घायल, इलाज करने के बाद पीड़ित न्याय के लिए पहुंचे एसपी कार्यालय,
पीड़ित ने बताया कि लेस्लीगंज थाना ने मामला दर्ज नहीं किया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के पास न्याय के लिए पहुंचे हैं.लेस्लीगंज थाना के चौखग गांव का रहने वाला पीड़ित परशुराम पासवान का कहना हैं कि कल समय करीब 10 बजे दिन में अपने घर के सामने नया कुआं का मरमति राज मिस्त्री को बुला कर करवा रहा था उसी समय मेरा बड़ा भाई बालमनि राम आया और अभद्र व्यवहार करते हुए मुझे बोला कि कुओं को मरमति क्यों करा रहा है जो 10,000 हजार रु मिला है उसमे से पाँच हजार के पहले मुझे देही तब कुआ बनाना,बोलते हुए हमसे विवाद करते हुए मेरे उपर बड़े भाई जान मारने के नियत से लाठी उठा कर मेरे सिर पर मार दिया जिससे मैं वहीं पर जमिन पर गिर गया.. जिसके बाद उसी हलात मे लेस्लीगंज थाना गए जंहमुझे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया..लेकिन थाना मे मामला दर्ज नहीं हूँ जिसके बाद खुद पलामू पुलिस अधीक्षक से न्याय कि गुहार लगाने पहुंचे.