न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू में रुदवा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, बोलेरो और बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं. बता दें कि छतरपुर से डालटनगंज जाने वाली एनएच 98 सड़क पर रुदवा गांव के पास बारात जा रही बोलेरो जे एच 03 आर 4927 ने सामने से आ रही बाइक जे एच 03 ए आर 3922 को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए.
घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर तीनों युवक को अपनी वाहन पर लाद कर अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां उपाधीक्षक चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश अग्रवाल ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया।मृत युवक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के टोला मौनाहा निवासी संजय बैगा के पुत्र श्याम परहिया और सुदेश्वर परहिया के पुत्र किशोर परहिया के रूप में हुई जबकि घायल युवक की पहचान सतन परहिया के पुत्र उपेंद्र परहिया के रूप में हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक देर शाम घूमते हुए खजूरी आ गए और उसके बाद बाइक से चेगौना की ओर चले गए उधर से वापस घर लौट रहे थे कि मनहू निवासी उदय राम के बेटे की बारात ले कर पाटन थाना के सताउवा गांव जा रही बोलेरो से टक्कर हो गई. जिससे यह घटना घटी. दोनों वाहन की टक्कर इतना भयानक थी कि बाइक के साथ साथ बोलेरो का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया. तीनों युवक बिना हेलमेट के बाइक पर सवार थे अगर तीनों ने हेलमेट पहनी होती तो दोनों युवकों की जान नहीं जाती.