झारखंड » पलामूPosted at: अप्रैल 04, 2025 घने बस्ती के बीच में माईनिंग के नाम पर किया जा रहा दलितों का शोषण
टेमराई में बड़े पैमाने पर पत्थर उत्खनन से ग्रामीण हैं दहशत में: प्रमुख गायत्री

संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नेउरा पंचायत के टेमराई में प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी व पंसस ऊषा देवी ने बड़े पैमाने पर हो रहें पत्थर उत्खनन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रमुख ने कहा कि घने बस्ती के बीच पत्थर माइंस का संचालन होना बड़ी दुर्भाग्य की बात हैं साथ ही उन्होंने कहा कि पत्थर माइंस में पत्थर उत्खनन व हैवी ब्लास्टिंग खनन मानक के अनुसार नहीं हो रहा हैं. जिससे पत्थर उत्खनन होने से ग्रामीण व उनके घरों पर हर समय दुर्घटना होने की संभावना लगी रहतीं हैं और स्थानीय ग्रामीण पत्थर ब्लास्टिंग व प्रतिदिन भारी वाहन गुजरने से दहशत का जीवन जीने पर मजबूर हैं.

वहीं पंसस ऊषा देवी ने कहा कि पत्थर संचालक मनमानी तरीके से घने बस्ती के बीच पत्थर उत्खनन करने का काम कर रहा हैं साथ ही उन्होंने कहा कि दलित व शोषित ग्रामीण विरोध करते हैं तो उनकी आवाजों को दबाने का काम किया जाता हैं जिससे गरीब असहाय ग्रामीण भयभीत का जीवन जीने पर मजबूर हैं साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पत्थर माइंस का संचालन होने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि विरोध करने पर इसका सुद्दी लेने वाला कोई नहीं हैं.