न्यूज 11भारत
रांची/डेस्क:- बिहार के भागलपुर से एक दबंगई वाली खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. फ्री मे आईसक्रीम न देने पर एक युवक को गोली मार दी जिससे उसकी हत्या हो गई. घटना थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटी है. गोली चलने से उस इलाके में अफरातफरी मच गई. एक दुकान में एक शख्स बिना पैसे का आईसक्रीम मांग रहा था जब उसे फ्री में देने से इनकार कर दिया तो दुकानदार के मुंह में अपना देशी कट्टा डालकर गोली मार दी जिससे उसकी जान चली गई. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से तुरंत फरार भी हो गया. मृतक की पहचान 22 साल की दुखन तांती के रुप में हुई है.
घटना की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को एक मायाजाल अस्पताल पहुंचाया गया. गोली के आवाज से क्षेत्र के सभी लोग सदमें में आ गए और इधर उधर भागने लगे. आरोपी का नाम पांडव यादव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वो काफी नशे में था. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. लोग सड़क जाम कर हंगामा भी किए हैं. अपराधी को फांसी की सजा की मांग कर रहे है, पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं.