न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जालौन के एक क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक युवक को लड़की के परिजन ने धारदार हथियार से गर्दन में हमला कर दिया. गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है एक संदिग्ध के हिरासत में भी ले लिया है.
बता दें कि एक दस्तगीर नाम का युवक पर जानलेवा हमला करने की खबर सामने आ रही है जो मुंबई में मजदूरी करता था और कुछ ही दिन पहले गांव आया हुआ था. जानकारी के अनुसार दस्तगीर को उसकी प्रेमिका फोन कर अपने पास बुलाई थी, जब गांव पहुंच कर वहां पहुंचा तो दोनों अकेले थे इतने में लड़की के परिजन वहां पहुंच गए और युवक को रंगे हाथ पकड़ा.
परिजनों ने दस्तगीर की जमकर पिटाई कर दी फिर गर्दन पर धारदार हथियार से हमला भी किया. लड़का लहुलुहान हो गया. लड़के को इसी हालत में छोड़ कर परिजन वहां से फरार हो गया. सुचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दस्तगीर को उसके हालत में असपताल में भर्ती करवाया. उसकी हालत अभी नाजुक बताया जा रहा है.
घायल युवक को अस्पताल में भर्ती
मामले की छानबीन के बाद माधौगढ़ सीओ ने बताया कि दस्तगीर के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस इसके बाद एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. बाकियों की भी तलाश जारी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल दस्तगीर का इलाज असपताल में चल रही है