न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी चरिया तिग्गा को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया हैं. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज कर दी हैं. अवैध संबंध को लेकर हुए हत्या का मामला साल 2023 की है जो मांडर थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि 27 जून 2023 को मांडर थाना क्षेत्र के हतमा जंगल से एक सिरकटा शव बरामद किया गया था. पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. तब पता चला कि सिरकटा शव गड़ेरिया निवासी सोहन भगत की है, जिसकी हत्या अवैध संबंध को लेकर की गई थी. आरोपी चरिया तिग्गा और अल्बर्ट एक्का ने सोहन भगत की हत्या कर दिया था. साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को तीन टुकड़ों में काटकर सिर को एक कुआं में और धड़ को जंगल में फेक दिया था.
हत्या का कारण यह था कि आरोपी चरिया तिग्गा के पति घटना के 5 साल पूर्व कही गुम हो गया था. जिसके बाद से चरिया तिग्गा और अल्बर्ट एक्का पति पत्नी के तरह रह रहे थे., लेकिन जब अल्बर्ट घर पर नहीं होते थे उस वक्त सोहन भगत चरिया से गलत हरकत करते हुए अवैध संबंध बनाने की कोशिश करता था. घटना के दिन भी मृतक जबरन अवैध संबंध बनाना चाह रहा था. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था.