क्राइमPosted at: फरवरी 15, 2025 देवघर में सरेआम पुलिस जवान पर हुआ जानलेवा हमला, हथियार छिनने की भी की गई कोशिश
आरोपी के तालाश में जुटी पुलिस

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के देवघर के नगर थाना क्षेत्र में एक पुलिस जवान पर क्लब ग्राउंड के पास जानलेवा हमला हुआ है. इस दौरान पुलिस जवान के साथ मारपीट की गई और उसके हथियार को छीनने का भी प्रयास किया गया. इस हमले में पुलिस जवान घायल हो गया है. फिलहाल उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
आपको बता दें कि पुलिस जवान नगर थाना क्षेत्र के क्लब ग्राउंड के पास चोरी और छिनतई के बढ़ते मामले की जांच करने पहुंचा था. इस दौरान वहां मौजूद दो व्यक्तियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. ऐसे में पुलिस जवान ने दोनों के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस जवान पर वहां मौजूद मिथिलेश तुरी नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर दिया. इस कर्म में उसने पुलिस जवान से उसकी छीनने की भी कोशिश की. ऐसे में घायल पुलिसकर्मी ने उसे धक्का दिया और अपने फ़ोन से अपने सहयोगी पुलिसकर्मी को कॉल किया. इसके बाद पुलिस को आते देख मिथिलेश तुरी वहां से फरार हो गया. इसके बाद घायल पुलिसकर्मी को अन्य पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद आरोपी मिथिलेश तुरी की तलाश में पुलिस जुट गई है और छापेमारी भी शुरू हो चुकी है.