न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा हैं. आए दिन शहर में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में अपराधी चोरी जैसी अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी रांची में दिन ब दिन बढ़ता जा रहा हैं. अपराधिक घटना राजधानी में रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं.
वैसा ही रांची के मांडर में चोरों का मामला सामने आया हैं. मांडर थाना क्षेत्र में शिक्षक के घर भीषण चोरी की घटना घटी हैं.
बताया जा रहा है कि मांडर के चिलटोली तिग्गा पेट्रोल पंप के सामने शिक्षक के घर भीषण चोरी हुई हैं. शिक्षक के घर से 12 लाख कैश, ज्वैलरी, टीवी और इन्वर्टर लेकर चोर भाग गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. और अपराधियों की पहचान में भी जुटी हैं.