क्राइमPosted at: मार्च 09, 2025 अफीम और देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी किए गए गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. अफीम और देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. 580 ग्राम से अधिक अफीम के साथ देशी पिस्तौल और 8 जिंदा गोली बरामद हुआ हैं. बुंडू, खूंटी खारसीदाग इलाके के तीन तस्कर को गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मोहन लोहरा,कुंवर मुंडा,और बिरसा मुंडा को गिरफ्तार किया गया हैं. चतरा से अफीम लाकर रांची में खपाने की तैयारी चल रहा था. मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. लोअर बाजार थाना क्षेत्र में बिरसा मुंडा कांटा टोली बस स्टैंड से तस्करों गिरफ्तारी किुए गए हैं.