झारखंड » सिमडेगाPosted at: दिसम्बर 24, 2024 अंग्रेजी शराब दुकान के पास खड़ी बाईक को नशे में धुत बोलेरो ड्राइबर ने रौंदा ,बाल बाल बचे लोग
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: बानो के अंग्रेजी शराब दुकान के आम पेड़ के पास बड़ केतुङ्गा निवासी तुलेश्वर सिंह अपनी बाइक , JH20,F,1302 को आम पेड़ के पास खड़ी कर अपने दोस्त के आने का इंतजार कर रहा था.इसी क्रम में बगल में खड़ी बेलोरो JH 03,N, 1015 का ड्राइबर एकाएक बोलेरो स्टार्ट कर जाने के क्रम में वहां खड़ी तीन चार बाइकों को धक्का मरते हुए उक्त बाईक को 30 फिट तक घसीटते हुए ले गया.वहां खड़े लोगों ने बताया कि बोलेरो चालक काफी नशे में था.घटना की सूचना बानो थाना पुलिस को मिलने पर बोलेरो चालक को कब्जे में थाना ले गए.