झारखंड » सिमडेगाPosted at: दिसम्बर 27, 2024 लचडागढ़ बाजार में हब्बा-डब्बा का जुआ खेलवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: कोलेबिरा पुलिस ने जुआ का खेल करा रहे युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल.लचडागढ़ बाजार में हब्बा-डब्बा का खेल किया जा रहा था, जिसकी सूचना कोलेबिरा थाना को मिली. इसके बाद कोलेबिरा पुलिस बाजार में छापामारी की.इस क्रम में जुआ खेलवाने वाले अमजद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.