न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सदर अस्पताल सिमडेगा में शुक्रवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने निरीक्षण करते हुए मरीजों को मिलने वाली सुख सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन से वर्तमान समय में चल रहे सदर अस्पताल में सुख सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में इन दोनों सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है इसके अलावा अलग-अलग प्रकार की सभी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि एक दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ क्या तबादला कर दिया ,जिसकी वजह से परेशानी हो सकती है. इसके अलावा कई डॉक्टरों की कमी से अस्पताल जूझ रहा है हालांकि कम संसाधनों में भी बेहतर सेवा देने का प्रयास की जा रही है.
मौके पर तोरपा विधायक ने कहा कि सदर अस्पताल सिमडेगा में चिकित्सकों की कमी को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा .उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जी से दूरभाष में बात करते सिमडेगा की समस्या को अवगत कराया गया है. जिस पर उन्होंने कहा है कि जल्द सदर अस्पताल सिमडेगा जो भी डॉक्टरों की कमी है ,उसे दूर की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि मरीजों को सभी प्रकार के सुविधा मिले, आदिवासी बहुल क्षेत्र होने की वजह से यहां पर लोग विश्वास के साथ आते हैं और उसे विश्वास को कायम रखने के लिए हम सभी का प्रयास होना जरूरी है .
उन्होंने सिविल सर्जन को सभी प्रकार के जरूरी दवा एवं सुविधा बहाल करने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने इलाजरत मरीजों के बीच फल वितरण करते हुए उनके कुशलछेम जाना तथा जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव सफीक खान एवं खूंटी जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद एवं अन्य उपस्थित थे.