न्यूज़11भारत
मनोहरपुर/डेस्क: पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत चिड़िया में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ का मिलन समारोह कार्यक्रम रविवार को कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष मजदूर नेता रामा पांडे ने यूनियन संबधित झंडोतोलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया. वही रामा पांडे ने मंच से चिड़िया सेल प्रबंधन और ठेका कंपनी के द्वारा मजदूरों के ऊपर हो रहे शोषण के विरुद्ध प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुवा, किरीबुरू बोलानी के माइंस के हजारों मजदूरों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया है. वहां के मजदूरों और चिड़िया खदान के मजदूरों की दशा में जमीन आसमान का फर्क दिखता है क्योंकि वहां के मजदूरों के बीच एकता है और चिड़िया में नहीं है.
वहां के मजदूर किसी के बहकावे में नहीं आते हैं. एक बैनर के तले अपनी लड़ाई लड़ते हैं. वहीं चिड़िया के मजदूर चंद दलाल लोगों के बहकावे में आकर अपना अस्तित्व खत्म कर कर रहे हैं. चिड़िया खदान के अलावा कोई भी माइंस के मजदूरों का छटनी नहीं होता है. बस यहां के मजदूरों को छटनी कर दिया जा रहा है. उन्होंने तीखे स्वर में कहा कि चार चार गोली खाने के बाद भी में इस कर्म भूमि के लिए जान न्योछर करने के लिए तैयार हुं. उन्होंने मजदूरों को कहा कि समय रहते संभल जाय. उन्होंने भरी मंच में एनएसपीएल ठेका कंपनी और सेल प्रबंधन के अधिकारियों को जूता का माला पहना कर भगाने में मजदूरों की चट्टानी एकता का साथ मांगा और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के सत्र समाप्ति के बाद बेरोजगार युवा, स्थानीय प्रतिनिधि और महिलाओं को साथ मिलाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री दीपक बिरुवा को चिड़िया बुलाकर आंदोलन का बिगुल फुंका जाएगा. मौके पर चिड़िया किरीबुरू गुवा के झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अधिकारी राजेंद्र सिंधया, सुनील कुमार, किशोर सिंह, मनोहर झा, राजीव सडिल, चारकू पान, गंगा ठाकुर, लक्ष्मण हुरद, विनीता नाग, श्याम दास और चिड़िया मुखिया अल्बिना कांडुलना ने भी अपने संबोधन में मजदूर नेता रामा पांडे के मजदूर हितैषी कार्यों को बतलाते हुए मजदूरों के बीच एकता बनाए रखने पर जोर दिया.मौके पर छोटानागरा, दुबिल, सलाई, साइडिंग मनोहरपुर के चिड़िया के सैकड़ों सीएसआर कर्मी, सप्लाई कर्मी, ठेका मजदूर और बेरोजगार महिला पुरुष मौजूद थे.
