न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में लगातर मौसम बदल रहा हैं. मौसम में एक बार फिर बदलाव संभव है. राजधानी रांची समेत की जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है. इससे सुबह में तो हल्का धुंध रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है. मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश होने के कोई संकेत नहीं दिए हैं. फिलहाल, मौसम साफ रहेगा.
31 मार्च तक साफ रहेगा मौसम
वहीं, आज की मौसम की बात करें तो राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च तक राज्य का मौसम साफ रहेगा, और तापमान में बढ़ोत्तरी संभव हैं. जिससे अच्छा-खासा गर्मी महसूस होगी. इस दौरान राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता हैं.
पारा चढ़ने से बढ़ेगी परेशानी
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रांची समेत राज्य सभी जिलों में फिलहाल मौसम साफ रहेगा. लेकिन धीरे-धीरे पारा चढ़ेगा. तापमान बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ेगी. वहीं, पूरे सूबे में अधिकतम तापमान 36- 40 डिग्री सेल्सिसय तक पहुंच सकता है. हालांकि, सुबह में हल्की धुंध और हल्की ठंडी हवा चलेगी, लेकिन दिन में आसमान साफ रहने से गर्मी का अहसास होगा. शाम होते ही तापमान में फिर गिरावट आ सकती है.