झारखंडPosted at: मार्च 26, 2025 Jharkhand: लैंड स्कैम के आरोपियों पर बड़ी कारवाई की तैयारी, CID ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के डिप्टी कमिश्नर को लिखा पत्र
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बोकारो में हुए वन भूमि घोटाले की जांच तेज़ हो गई. 117 एकड़ वन भूमि के गड़बड़ी से जुड़ा मामला हैं. लैंड स्कैम के आरोपियों पर बड़ी कारवाई की तैयारी में झारखंड CID ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखा हैं.
जमीन के ओरिजनल डॉक्यूमेंट की मांग
बोकारो के BSL जमीन घोटाले मामले में CID ने जांच तेज कर दी है. आईजी CID सुदर्शन प्रसाद मंडल ने मामला पर कार्रवाई तेज कर दिया हैं. मामले में CID ने लैंड से जुड़े पश्चिम बंगाल स्थित पुरुलिया के डिप्टी कमिश्नर से वन भूमि से जुड़े ओरिजनल डॉक्यूमेंट की मांग की गई है. बोकारो में भूमाफिया अंचलकर्मी और बोकारो स्टील प्लांट के अफसरों की मिली-भगत से 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की खरीद-बिक्री का आरोप हैं.