गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: आगामी विधान सभा चुनाव- 2024 के आलोक में अवैध मादक द्रव्य एवं अवैध शराब तशकरी के रोकथाम हेतु एन एच 49 के बरसोल थाना अंतर्गत खण्डामौदा चौक पर वाहन चेकिंग चल रहा था. इस दौरान आने जाने वाली सभी चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो को चेकिंग हो रहा है. इसी क्रम में बंगाल के तरफ से एक मैरून रंग का स्कूटी संख्या JH05-CH-3396 पर दो व्यक्ति सवार होकर स्कूटी में सिट पर दोनो व्यक्तियों के बीच कार्टून लदा लेकर आ रहे थे. जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर पुलिस को देखकर अचानक वो दोनो स्कूटी सवार व्यक्ति समान के साथ भागने लगे तो साथ में उपस्थित पुलिश बल के सहयोग से स्कूटी में लदे समान के साथ दोनो व्यक्ति को पकड़ा गया दोनो पकड़े गये. उन्होंने अपना नाम उतम महंती और अभिजीत पात्रो बताया है. स्कूटी पर लदे बोरे एवं कार्टून के बारे में पुछने पर बताया कि हम दोनो बंगाल के चिचड़ा में स्थित लाईसेंसी विदेशी शराब दुकान से अंग्रेजी शराब खरीद कर बहरागोड़ा स्थित अपना घर में बेचने हेतु ले जा रहे थे. यही हमलोग का कमाई का श्रोत है.
उसके बाद दो स्वतंत्र साक्षी शशांक मुण्डा और लालु प्रसाद यादव के समक्ष स्कूटी के पावदान पर रखे बोरे का विधिवत तलाशी लिया तो बोरे में तीन कार्टून रखा हुआ था जिसके एक कार्टूम में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ. इसके बारे में लाईसेंस मांगने पर दोनों के द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. उसके बाद वहाँ पर उपस्थित दोनो साक्षियों के समक्ष विधिवत जप्ती सूची तैयार कर सभी अवैध शराब के बोतलो को जप्त किया गया.बताया गया की बंगाल से परिवहन कर झारखण्ड में लाकर शराब बेचना एक गैर कानुनी अपराध है जिसके लिए दोनों आरोपियों को केस नंबर 38/24 के तहत धारा 274,275,292,47A लगाकर जेल भेजा गया.