न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दीपावली के बाद से ही धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. मौसम अब धीरे-धीरे करवट ले रहा है और ठंड दस्तक देने लगी है. अगले सुबह कुहासे के साथ दिन की शुरुआत होती है. झारखंड के कई जिलों में धीरे-धीरे ठंड दस्तक तक दे रही है. शाम होते ही तापमान में गिरावट के कारण अब हल्की ठंड महसूस होने लगी है, भोर में भी ठंड महसूस हो रही है.
वहीं, राजधानी रांची में सुबह ठंड का एहसास होता है. दोपहर में हल्की गर्मी वहीं, शाम में गुलाबी ठंड का एहसास होता है. साथ ही शाम होते ही ठंडी हवा चलने लगती है. मौसम विभाग के अनुसार, अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. छठ पर्व के दौरान अच्छी खासी ठंड लोगों को महसूस होगी. दिन में धूप और सुबह-शाम ठंड से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ सकता है.
कैसा रहेगा छठ पर मौसम
छठ पूजा के दौरान बारिश की संभावना नहीं है, सामान्यतः मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन सुबह के समय धुंध बनी रहने की संभावना है. जिसके कारण ठंड भी बढ़ सकती है. लेकिन बादलों के कारण अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आ सकती है.
छठ पर्व पर भी रहेगा ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार, 7 और 8 नवंबर को छठ पर्व के दौरान राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच और अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना हैं. वहीं अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता हैं. इस दौरान सुबह के वक्त धुंध रहने की भी संभावना हैं.
छठ पूजा के बाद बढ़ेगी ठंड
छठ पूजा के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. 8 नवंबर से ही सुबह और शाम में कोहरा छाया रह सकता है. और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.