झारखंड » देवघरPosted at: सितम्बर 26, 2024 मधुपुर के पत्थर चपटी स्थित कचरा गोदाम में लगी भीषण आग
न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मधुपुर के पत्थरचपटी स्थित एक कचरे की गोदाम में अज्ञात कारणों से दोपहर भीषण आग लग गई. सूचना पर दमकल टीम व स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मस्कत के बाद आग आग पर काबू पाया गया. कचरा गोदाम केला बगान निवासी रफीक मनियार उर्फ मुन्ना का बताया जाता है. आग किस कारण और कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. आगलगी में हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने की सूचना लोगों की भारी भीड़ लग गई. मौके पर इंस्पेक्टर सब थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोई, पहुंचे हैं.