झारखंड » देवघरPosted at: नवम्बर 30, 2024 असमाजिक तत्वों ने मंत्री हफीजूल हसन का शिलान्यास पट्ट तोड़ा
न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मधुपुर के रेलवे पंपू तलाब जिर्णोद्वार व सौन्दर्यीकरण के लिए लगाया गया शिलान्यास पट्ट को बीती रात अज्ञात असमाजिक तत्वो ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. बता दें कि बीते 21 सितंबर को सूबे के तत्कालिन नगर विकास मंत्री व वर्तमान विधायक हफिजूल हसन ने शिलान्यास किया गया था. घटना को लेकर झामूमो कार्यक्ताओ में रोष है.