झारखंड » देवघरPosted at: दिसम्बर 07, 2024 मंत्री बनने के बाद हफीजुल पहुंचे मधुपुर, जमकर हुआ स्वागत
न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: सूबे के जल संसाधन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजूल हसन आज अपने विधानसभा क्षेत्र मधुपुर पहुंचे जहाँ पार्टी कार्यकर्ता व सर्मकको ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वही मंत्री हफीजूल ने अपने विधान सभा क्षेत्र के दर्जनो गांवो का रोड शो किया व अपने सर्मथको पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. मौके पर हफिजूल हसन ने कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे.