झारखंडPosted at: मई 04, 2024 हजारीबाग के कटकमसांडी वन क्षेत्र में लगी भयंकर आग, तेजी से बढ़ रही है आग की लपटें, वन विभाग मौन
पेड़-पौधों के साथ जंगली जीव-जंतुओं पर भी आई आफत

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पश्चिमी वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी के ग्राम हरहद जंगल में भयंकर आग लगी है. आग लगने के बावजूद वन विभाग मौन है. आग की चपेट ने जंगल में लगे पेड़-पौधों को अपनी चपेट में लेते हुए चारों ओर फैलने लगी है. ग्रामीणों के मुताबिक जंगल में आग कैसे लगी इसका स्पष्ट जबाब कोई नहीं बता पा रहा है. जंगल में लगी आग से पेड़-पौधों के साथ-साथ जंगली जीव जंतुओं पर भी आफत आ गई है. बताते चलें कि कटकमसांडी प्रखंड स्थित बन क्षेत्र का आधा हिस्सा वाइल्ड लाइफ में आता है. वहीं आधा हिस्सा पश्चिमी वन प्रमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वाइल्ड लाइफ क्षेत्र के जंगलों में लगी आग की खबर पाते ही वनकर्मी फायर ब्लोअर का इस्तेमाल कर आग को काबू पाने में सफल होते है लेकिन ऐसा इस बार नहीं हो पा रहा है.
वहीं पश्चिमी वन प्रमंडल क्षेत्र में पदस्थापित वनकर्मियों को न ग्रामीण पहचानते है और न ही वन सुरक्षा समिति के सदस्यों से कोई संपर्क है. नतीजतन वनकर्मियों के अकर्मण्यता से एक ओर जंगल उजड़ रहा है तो दूसरी ओर जंगलों में आग लगी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह आग पूरे पहाड़ तक पहुंच गई है. इससे वन्य जीव जंतुओं व पेड़-पौधों के साथ साथ आम-जन जीवन भी प्रभावित होती है. पर्यावरण प्रदूषित होने का खतरा बढ़ता है.